More Quotes
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।
मैं इश्क लिखूं और उसे हो जाए काश मेरी शायरी में कोई ऐसे खो जाए
चाहे जितना भी टाइम लग जाए पर मुझे इस जिंदगी में सिर्फ तू ही चाहिए
छुपा रहा हूं इश्क अभी सबसे पर एक दिन सरेआम तुम्हें लेने आऊंगा
जो लोग कहते है कि उन्हें प्यार से बहुत नफरत है,
अब वो नफरत में बदल गयी है।
आप प्रेम में खड़े नहीं हो सकते, आप प्रेम में चढ़ नहीं सकते, आप प्रेम में उड़ नहीं सकते - आप प्रेम में सिर्फ डूब सकते हैं।
प्यार में अगर किसी के लिए रोना आए तो समझ लेना प्यार सच्चा है
समझ लेना तुम मुझे मेरे बिना कहे खामोशी समझना भी प्रेम ही है
नही हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,