More Quotes
उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर, बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर, एक कैद परिंदे ने कहा हमसे, मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर !!!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो, तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है
ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो, हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो
थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है, पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा, जहां लोग खुशियां मांगते है
ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है, की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है, हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए, बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए
जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है, फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है, तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए, बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए